गिरडीह, अप्रैल 24 -- राजधनवार। धनवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के जाने माने कांग्रेसी नेता तिलकधारी सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गौतम सिंह ने की। इस दौरान इनके निधन पर दो मिनट का मौन रख कर इन्हें श्रंद्धाजलि दी गई। इस अवसर पर बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निरंजन तिवारी, बीपीआरओ प्रदीप कुमार आदि दर्जनो लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। प्रखंड प्रमुख गौतम सिंह ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तिलकधारी बाबू अपने जीवन काल में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में कई काम किये। कहा कि गिरिडीह के लिए उन्होंने कई ऐसे काम किये जिससे गिरिडीह जिले में उ...