कटिहार, जून 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सोमवार को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में स्वागत सप्ताह की रंगारंग शुरुआत हुई। गर्मी की छुट्टियों के बाद जब बच्चे स्कूल लौटे, तो उनके चेहरे पर तिलक लगाकर, मुस्कान के साथ हाथ मिलाकर और प्रेरणादायक गीतों की गूंज के बीच जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालयों में खास माहौल बना, जहां शिक्षक-छात्रों के बीच आत्मीयता और अपनापन झलकता नजर आया। 27 जून तक चलेगा स्वागत सप्ताह शिक्षा विभाग के निर्देश पर 23 से 27 जून तक स्वागत सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें हर दिन बच्चों के लिए तीन विशेष स्वागत गतिविधियों का आयोजन अनिवार्य है। स्कूल खुलने से एक घंटा पहले लाउडस्पीकर पर टन-टन-टन घंटी बजी और सुनो स्कूल तुमको पुकारे जैसे गीतों से मोहल्ले गूंज उठे। बच्चों ने उत्साह से स्कूल में प्रवेश किया और एक नई ऊर्जा के साथ क...