मिर्जापुर, दिसम्बर 7 -- मिर्जापुर। संवाददाता । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के तिलई मौआर गांव में शनिवार को मां ने अपनी 6 वर्षीय बेटी को जहर देकर खुद भी जहरपी लिया। परिजनों ने दोनों को वाराणसी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं मां ने बड़ी बेटी को भी जहर दिया था, लेकिन उसने नहीं पिया। जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस घटना का कारण पारीवारिक कलह बता रही है। गांव निवासी बलेंदर पटेल सूरत में काम करते हैं। उनकी पत्नी 38 वर्षीय संजना देवी, पुत्री 6 वर्षीय आस्था, 12 वर्षीय अतिस्या शनिवार तीनों घर पर थीं। देर शाम मां ने छोटी बेटी आस्था को जहर दे दिया। उसके बाद संजना ने खुद भी पी लिया। बड़ी बेटी को भी जहर पिला रही थी, लेकिन उसने मना कर दिया। कुछ देर बाद संजना और आस्था दोनों की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों न...