गंगापार, अक्टूबर 12 -- तिलई बाजार से दादूपुर विकासखंड बहरिया को जोड़ने वाली वाली पक्की सड़क की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गढ़े हो जाने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। यह सड़क अब पक्की सड़क के बजाय गड्ढों में तब्दील हो चुकी है जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। लगभग चार किलोमीटर लंबी यह सड़क तिलई बाजार मऊआइमा को दादूपुर बहरिया से जोड़ती है। सड़क पर जगह-जगह गिट्टियां उखड़ गई है। और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है और कई स्थानों पर पानी और कीचड़ भी भरा रहता है। गिट्टियों के बाहर उखड़ने और जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से आते-जाते राहगीर अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। गोवर्धनपुर ,जयसिंहपुर ,तेलियावीर, पूरे रूद्र साह, परमानंदपुर, जैसे कई गांव के लोग अधिकतरइसी रास्ते से होकर आते जाते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत कई बार पीड...