गुमला, सितम्बर 1 -- पालकोट, प्रतिनिधि । प्रखंड के तिलईडीह गांव के ग्रामीणों ने रविवार को जर्जर सड़क की समस्या को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी के जिला विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार साहू, युवा नेता ऋषिकांत कुमार साहू, सामाजिक कार्यकर्ता रोशन कुमार साहू, साजिद एक्का और देवेंद्र लाल उरांव को आमंत्रित कर सड़क निर्माण की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि कोनकेल से तिलईडीह तक सड़क का निर्माण आज़ादी के बाद से अब तक नहीं हुआ है। वर्तमान में सड़क जगह-जगह गड्ढों से भरी हुई है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है और अक्सर देर से पहुंचने के कारण गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बच्चों और छात्रों को भी इसी जर्जर रास्ते से होकर स्कूल-कॉलेज जाना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई प्र...