लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- दलहन व तिलहनी फसलों की खरीद समर्थन मूल्य पर करने के लिए जिले में सात क्रय केन्द्र खोले गए हैं। यह क्रय केन्द्र 29 दिसम्बर तक संचालित रहेंगे। किसान मूंग, मूंगफली, उड़द व तिल इन क्रय केन्द्रों पर बेच सकते हैं। बताते हैं कि पहली बार यह क्रय केन्द्र खोले गए हैं। एआर कोऑपरेटिव रजनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मूल्य समर्थन योजना के तहत मूंग, मूंगफली, उड़द, तिल की खरीद के लिए पीसीएफ, पीसीयू व यूपीएसएस के सात क्रय केन्द्र खोले गए हैं। पीसीएफ का क्रय केंद्र सहकारी संघ झसिया लखीमपुर मंडी में खोला गया है वहीं बी पैक्स कटिया ब्लाक लखीमपुर, बी पैक्स बसहा ब्लॉक फूलबेहड़, पीसीयू के क्रय केन्द्र बी पैक्स सलाहपुर ब्लाक मितौली, सहकारी संघ रमियाबेहड़ और यूपीएसएस के केंद्र बी पैक्स गुलौली ब्लॉक मोहम्मदी, यूकेएसएस चंदन चौकी ब्लॉक पलिया ...