कन्नौज, दिसम्बर 5 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के तिर्वा रोड पर गंदगी से भरा नाला बजबजा रहा है। यहां यह समस्या आए दिन खड़ी हो जाती है। इससे राहगीर, दुकानदार और आसपास के लोग काफी परेशान हैं। नगर पालिका प्रशासन इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं तलाश कर पा रहा है। नगर के तिर्वा रोड पर जल निकासी के लिए मुख्य मार्ग के दोनों तरफ नाला है। लेकिन नगर के बाहर नाला के पानी का निकास न होने के कारण आए दिन नाले में भरा गंदा पानी उफनाने लगता है। जो कि सड़कों पर आने के साथ ही फुटपाथ गंदे पानी से बज बजाते रहते हैं। घरों में दुकानों के सामने फुटपाथ पर बज बजाता हुआ गंदा पानी मुसीबत बना हुआ है। राहगीरों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। तो वहीं गंदे पानी की दुर्गंध से दुकानदार और आसपास के लोग परेशान हैं। इससे संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है। इस स...