कन्नौज, दिसम्बर 6 -- इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ क्षेत्र से निकले तिर्वा रजबहा में दिसम्बर माह शुरू हो जाने के बाद भी अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है। जिससे किसानों को फसलों की सिचाईं में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। किसानों ने नहर विभाग के अफसरों से मांग रखी है कि जल्द तिर्वा रजबहा में पानी छोड़ा जाए। जिससे वह समय से अपने फसलों की सिचाईं कर सके। इंदरगढ़ के इमलिया, घनापुर्वा, जमुनियापुर, कठेला, नईबस्ती, अनन्तपुर, कलसान, गुंदारा, पूराराय समेत सैकड़ो गांव के किसान तिर्वा रजबहा से ही अपने फसलों की सिचाईं करते हैं। सर्दी के मौसम में आलू, सरसों तथा गेंहू की फसलों की सिचाईं होनी है, लेकिन अभी तक तिर्वा रजबहा में पानी न आने से किसान परेशान है। किसानों ने बताया कि हर बार दिसम्बर के शुरूआत में रजबहा में पानी छोड़ दिया जाता था, लेकिन इस बार सफाई ...