कन्नौज, अप्रैल 30 -- तिर्वा, संवाददाता। भगवान परशुराम की जयंती को लेकर बुधवार को कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा परशुराम सेवा समिति तिर्वा के तत्वाधान में निकलेगी। शोभायात्रा की शुरूआत सुबह 08 बजे कस्बे के एक इंटर काॅलेज से होगी। समिति के अध्यक्ष रमेश चन्द्र शुक्ला व समिति के राष्ट्रीय सचिव संजय पाठक, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सुधीर द्विवेदी, वैभव तिवारी व आयुष तिवारी ने सयंुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान परशुराम की आकर्षक झांकी शामिल रहेगी। इसके पीछे समाज के सैकड़ा लोग पैदल चलेगें। यह शोभायात्रा सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर के निकट स्थित उत्सव लॉ गेस्ट हाउस तक जाएगी। यहां एक सभा का भी आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...