आदित्यपुर, नवम्बर 18 -- चांडिल। तिरूलडीह थाना क्षेत्र के चोकेगड़िया में कुएं में डूबकर 80 वर्षीय वृद्ध महिला बटन मांझी की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने कुएं में वृद्ध महिला के शव को देखा तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला सोमवार की रात शौच करने घर से बाहर निकली थी। पैर फिसलने से वह घर से महज 100 फीट दूर एक कुएं में जा गिरी। मंगलवार को ग्रामीणों ने कुआं में महिला के शव को देखा। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है।इधर, घटना के बाद चौकेगड़िया में मातम पसर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...