आदित्यपुर, मई 25 -- चांडिल। ईचागढ़ के मिलनचौक से तिरूलडीह जाने वाले मुख्य सड़क स्थित सोड़ो मोड़ के पास सड़क पार करने के दौरान अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से एक मादा लकड़बग्घा की मौत हो गई। घटना रविवार की तड़के सुबह की बताई जा रही है।घटना की जानकारी मिलने के बाद रेंजर शशि रंजन प्रकाश अन्य वन्यकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। इधर, पशुपालन विभाग के पदाधिकारी की मौजूदगी में लकड़बग्घा का पोस्टमार्टम किया गया। रेंजर ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...