आगरा, दिसम्बर 11 -- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 06159 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन वन वेड स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन 13 दिसंबर शनिवार को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से सुबह 7.45 बजे चलकर तीसरे दिन सोमवार दोपहर एक बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी व दो मिनट के ठहराव के बाद शाम 7 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। ट्रेन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से चलकर विभिन्न शहरों से होते हुए कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन, मथुरा जंक्शन होते हुए हजरत निजामुद्दीन जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन में 12 एसी थर्ड, पांच एसी सेकेंड, एक एसी फर्स्ट क्लास कोच लगे होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...