आदित्यपुर, जनवरी 15 -- चांडिल, संवाददाता। कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के तिरुलडीह में मकर संक्रांति पर बुधवार को पारंपरिक फोदी खेल का आयोजन किया गया। इस पारंपरिक खेल में तिरुलडीह, गुंदलीडीह, सिरकाडीह, कुदा समेत आसपास के कई गांवों से लोग शामिल हुए। वरिष्ठ फोदी खिलाड़ी रमेश कुईरी, तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा, हीरालाल कुईरी, नबो महतो, शिवनंदन कुईरी, सहदेव महतो समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और वरिष्ठ फोदी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...