आदित्यपुर, सितम्बर 11 -- चांडिल, संवाददाता। तिरुलडीह थाना क्षेत्र के बकारकुड़ी गांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने आठ वर्षीय बालक सौरभ कालिंदी को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार की सुबह करीब 10 बजे की है। घटना के बाद चालक फरार हो गया, जबकि ट्रैक्टर को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि सौरभ कालिंदी अपने घर से बाहर निकला ही था कि तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने चपेट में आ गया। हादसे के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बालक को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बकारकुड़ी में मातम पसर गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़ फरार हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया। तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई...