ग्वालियर, अप्रैल 20 -- देश के सबसे चर्चित तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बीयुक्त घी और तेल मिलाने के तार ग्वालियर से जुड़ते नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर दक्षिण भारत से सीबीआई और एसआईटी की जांच टीम ग्वालियर पहुंची है। बता जा रहा है कि इस जांच टीम में चार सदस्य हैं और वह सबसे पहले ग्वालियर के दाल बाजार में स्थित कारोबारियों के पास पहुंचे। जब इस बात की खबर बाजार में फैली तो हड़कंप मच गया। सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने दाल बाजार के कुछ तेल व घी कारोबारी को नोटिस देकर तलब किया है। आपको बता दें कि, सीबीआई और एसआईटी टीम दो दिन से ग्वालियर में है।कुछ व्यापारी सीबीआई की एसआईटी के बुलाने पर भी नहीं आए तो इंदरगंज थाना पुलिस की मदद से उनको थाना लाकर पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है कि सीबीआई के ग्वालियर आने के बाद से दाल बाजार में कई फ...