नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- तिरुपति में 'चर्बी वाले घी' से बने लड्डू प्रसाद को लेकर एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पांच साल तक मिलावटी घी के लड्डू की सप्लाई होती रही। इस बीच करीब 60 लाख किलोग्राम लड्डू तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को भेजे गए जिनकी कीमत 250 करोड़ रुपये से ज्यादा है। एसआईटी ने बताया है कि पांच साल तक उत्तराखंड की एक डेयरी से करीब 68 लाख किलो नकली घी खरीदा गया। इस डेयरी का नाम 'भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी' था। इसी डेयरी से 2019 से 2024 तक घी की सप्लाई होती थी। वहीं डेयरी ने कभी दूध या मक्खन नहीं खरीदा। वह रासायनिक पदार्धों जैसे कि मोनोडाईग्लिसराइड्स और एसिटिक एसिड एस्टर का इस्तेमाल करके कृत्रिम घी तैयार करती थी। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के भगवानपुर में पोमिल जैन ...