गिरडीह, अक्टूबर 25 -- राजधनवार। लोक महापर्व छठ को लेकर राजधनवार राज छठ घाट में साफ सफाई के साथ अलौकिक सजावट की तैयारी जोर शोर से चल रही है। राजधनवार राज छठ घाट सूबे में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां की सजावट देखने के लिए न केचल झारखंड अपितु बिहार, बंगाल आदि राज्यों से भी लोग आते हैं। लगभग एक महीने से बंगाल व झारखंड के कारीगरों द्वारा यहां साज- सज्जा का काम किया जा रहा है। छठ महापर्व को लेकर राजधनवार के ऐतिहासिक राज छठ घाट में अलौकिक सजावट के साथ-साथ खरना से पारण तक तीन दिवसीय छठ मेला का आयोजन भी किया जाता है। यहां की सजावट की भव्यता तथा मेले का आनंद उठाने के लिए राज्य के कोने - कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। तिरुपति बाला जी और मंगोलियन सूर्य मंदिर का भी बन रहा प्रारुप इस बार राज छठ घाट नदी पर पुल के बीच में तिरूपति बा...