रांची, सितम्बर 20 -- रांची। श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी मंदिर में शनिवार को भगवान की पूजा-अर्चना के बाद खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें 1,330 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व भगवान पद्मावती वल्लभ श्रीवेंकटेश्वर का प्रातः वंदन, सुप्रभातम, मंगलाशासनम, स्तोत्रम एवं नित्याराधन आदि संपादन कर महाआरती की गई। भगवान को प्रसन्न करने के लिए विविध अनुष्ठान किए गए। सात प्रकार के अन्न और सब्जियों से तैयार खिचड़ी महाप्रसाद को भक्तों में बांटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...