महाराजगंज, सितम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सिसवा नगर में वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार इस बार स्थानीय प्रमुख समितियां तिरुपति बालाजी के साथ अन्य शक्ति पीठों का दर्शन नवरात्रि के अवसर पर कराएंगी। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बार नवरात्रि के समय पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव 28 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर को प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा। इस दौरान कस्बे में तीन प्रमुख समितियों में नगर के सुप्रसिद्ध रामजानकी मंदिर समिति के द्वारा इस बार तिरुपति बालाजी के दर्शन कराया जाएगा। यह समिति पिछले वर्ष नवरात्रि के दौरान बाबा केदार नाथ, अयोध्या धाम का दर्शन परिसर स्थित पंडाल में कराई थी। समिति के अध्यक्ष मनोज केशरी व महामंत्री जितेंद्र वर्मा ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष नवरात्रि में मंदिर परिसर में बनाये ...