बांका, मार्च 3 -- बौसी। निज संवाददाता मंदार पर्वत शिखर पर अवस्थित श्री मंदार काशी विश्वनाथ महातीर्थ क्षेत्र के निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है। मंदिर निर्माण कार्य हैदराबाद के प्रख्यात भवन निर्माता एवं परामर्शी पी वेंकटेश्वर राव द्वारा किया जाएगा। रविवार को मंदिर निर्माण के संयोजक डॉ. अर्जित शाश्वत चौबे के साथ वेंकटरमना एवं वेंकटेश्वर राव की तकनीकी टीम ने मंदार पर्वत के शिखर पर अवस्थित श्री मंदार काशी विश्वनाथ मंदिर का अवलोकन कर जरूरी सर्वेक्षण को संपन्न किया। टीम ने पूरे मंदार पर्वत एवं निर्माण स्थल को अवलोकन किया एवं आंध्रप्रदेश के ही शिव शंकर जो कि डिजाइन आर्टिस्ट हैं उन्होंने संबंधित विवरण का अवलोकन किया। विभिन्न एलिवेशन उपकरणों के प्रयोग से स्थल पर निर्मित होने वाले मंदिर की लंबाई चौड़ाई का आकलन किया गया साथ ही पर्वत पर मंदिर निर्...