मुजफ्फर नगर, मार्च 28 -- तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम् में मिलावट के मामले में जांच की आंच बुढ़ाना तक पहुंच गई है। आंध्र प्रदेश की स्पेशल सेल की टीम गुरुवार को बड़ौत में जांच के बाद शुक्रवार को बुढ़ाना पहुंची। टीम ने मामले में आरोपी पोमिल जैन के मुनीम की तलाश में छापेमारी की। आंध्र प्रदेश से स्पेशल सेल के सदस्य गुरुवार सुबह बड़ौत में गुराना रोड के 30 फुटा रोड पर पहुंचे थे। यहां पर आंनद पांचाल नाम के व्यक्ति के घर में जांच पड़ताल की थी। आनंद पांचाल के यहां जांच में बुढ़ाना के व्यक्ति के सम्पर्क का का इनपुट मिला। इसलिए पुलिस शुक्रवार को एक बार फिर बुढ़ाना पहुंची। स्पेशल सेल की टीम ने मोहल्ला कृष्णापुरी में राहुल के मकान पर पहुंची। हालांकि राहुल टीम के हत्थे नहीं चढ़ सका। तिरुपति मंदिर के लिए बने लड्डू के प्रसाद के लिए घी सप्लाई करने का आरोपी बु...