संवाददाता, अप्रैल 25 -- तिरुपति बालाजी देवस्थानम की तर्ज पर अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने रामलला के दर्शनार्थियों के नियमित रूप से भोजन प्रसाद उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से यह व्यवस्था चल रही है लेकिन व्यवस्था स्थाई नहीं है जिसके कारण अब तक चैत्र रामनवमी, सावन झूला व कार्तिक परिक्रमा व पूर्णिमा स्नान मेला के दौरान ही व्यवस्था चलती आ रही है। फिलहाल तीर्थ क्षेत्र ने यहां प्रसाद वितरण के लिए काउंटर व भंडारा संचालन के स्थाई पंडाल के प्रबंध का निर्देश दे दिया है। तीर्थ क्षेत्र के निर्देश पर ही एल एण्डटी ने स्थाई पंडाल के निर्माण का ले-आउट तैयार किया है। इसके लिए अंगद टीला के प्रांगण का चयन किया गया है। यहां मल्टीपरपज पंडाल का निर्माण होगा। यह पंडाल एक सौ गुणा डेढ़ सौ फिट का होगा। इस पंडाल को कालमो...