घाटशिला, मई 14 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के जुड़ी पंचायत के तिरिंग गांव मे वार्षिक छऊ नृत्य का आयोजन अगामी 18 मई को धूमधाम से किया जायेगा। यहां सरायकेला-खरसावां के दो छऊ नृत्य दल द्वारा आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम रात नौ बजे से होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे पोटका के उपप्रमुख उर्मिला सामाद उपस्थित रहेंगी। दूसरे दिन 19 मई की रात को नौ बजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। डांस पुरस्कार जीतने वाले एक से 10 तक स्थान पानेवाले डांसरों को पुरस्कृत किया जायेगा। यहां 19 एवं 20 मई को बिराट मुर्गा पाड़ा का भी आयोजन रखा गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिये सार्वजनिन शिव पूजा कमेटी तिरिंग की ओर से जोर-शोर से तैयारी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...