जहानाबाद, मई 28 -- हुलासगंज, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के तीरा गांव में बुधवार को अचानक हुये बूंदाबांदी के क्रम वज्रपात से पेड़ के नीचे बंधी गाय की चपेट में आने से मर गयी। पशु मालिक बचानी मांझी ने बताया कि पशुपालन आजीविका का मेरा श्रोत है। लेकिन गाय की मौत से आजीविका का साधन समाप्त हो गया। मौके पर पंचायत के मुखिया अवधेश पंडित पहुंचकर इस घटना को अप्रत्याशित बताते हुये कहा कि इस घटना से गरीब के मुंह का निवाला भगवान ने छीन लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...