रामपुर, मार्च 7 -- मुख्य तिराहें के समीप मुख्य मार्ग के किनारें पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से उसमें निकल रहें पानी से दुकानदार ही राहगीर परेशान है। दुकानदारों ने पानी की पाइपलाइन की मरम्मत कराने की मांग की है। एक वर्ष पूर्व भी रामपुर मुख्य तिराहें के समीप दड़ियाल, बाजपुर को जाने बाले सदर बाजार मार्ग पर गुप्ता पुस्तक भंडार के सामने भी पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी। जिसकी मरम्मत काफी मांग के बाद जल निगम द्वारा मरम्मत कराई गई थी। पानी की पाइप लाइन की मरम्मत न होने से दुकान दार बहुत परेशान थे। उसके बाद सड़क का चौड़ीकरण हो जाने के बाद पुनः पानी की पाइप लाइन मोहल्ला भीमापुरी को जाने बाले रास्ते के सामने से क्षतिग्रस्त, फट गई है। टंकी चालू हो जाने और व्यर्थ में पानी बहता रहता है। लोगों ने इसकी मरम्मत कराये जाने की मांग की है।

हिं...