मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची का प्रारूप जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मंगलवार को प्रशासन ने जारी कर दिया। उसकी प्रतियां सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गईं। प्रारूप प्रकाशन के मौके पर समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बैठक की अध्यक्षता की। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि निर्वाचक सूची का यह प्रारूप 1 नवंबर, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार हुआ है। प्रपत्र 18 एवं प्रपत्र 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर थी। प्रारूप प्रकाशन के बाद 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक दावा और आपत्ति दाखिल करने की अवधि निर्धारित की गई ह...