सीतामढ़ी, अक्टूबर 6 -- सीतामढ़ी । तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने की अधिसूचना जारी कर दी है। मतदाता बनाने के लिए कार्य शुरू हो गया है। आयोग ने मतदाता बनने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि छह नवंबर 2025 निर्धारित कर दी है। मतदाता बनने के लिए आवेदक अपना आवेदन अधिसूचित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे। इसके अलावा आयोग के पोर्टल पर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। डीएम सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रिची पांडेय ने तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता बनाने के लिए जिला एवं प्रखंड में काउंटर खोलवा दिया है। जहां अर्हता प्राप्त शिक्षक एवं स्नातक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। आवेदन के साथ सभी आवश्यक प्रमाण पत्र की छाया प्रति प्रमाणित करन...