हाजीपुर, जनवरी 11 -- लालगंज,संवाद सूत्र। तिरहुत स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशियों का क्षेत्र में दौरा शुरू हो गया हैं। रविवार को जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अभिषेक झा लालगंज पहुंचे और एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी संचालन युवा मोर्चा के विनीत कुमार ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने अभिषेक झा को इस बार हर हालत में जीत दिलाने का आह्वान किया। बैठक में वैशाली जिला शिक्षक संघ के पंकज सिंह तिरहुत स्नातक से एनडीए के संभावित प्रत्याशी अभिषेक झा ने लोगों से अपना एक-एक कीमती वोट आशीर्वाद के रूप में देने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में झुनझुन पांडेय,लक्ष्मण सिंह,अशोक शुक्ला,रंजीत पासवान,विनोद राम, रंजन यादव, नरेंद्र कुमार, मृत्युंजय कुमार,अ...