मुजफ्फरपुर, मार्च 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन संयुक्त सचिव मनीष कुमार के दिशा निर्देश पर हुआ। संयुक्त सचिव ने कहा कि होली प्रेम, विश्वास तथा संस्कृति का प्रतीक है। प्राचार्य डॉ. शक्तिवान सिंह ने सभी बच्चों को होली की शुभकामना दी। इस मौके पर प्रो. ओंकेशवर कुमार, प्रो. दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ. बिरेंद्र यादव, प्रो. रंजन कुमार, कमांडेंट रामधारी सिंह, अजिताभ, संजय कुमार, विनय कुमार, श्रृतुराज, अजय कुमार, संजीत कुमार, ऋषि, रवि, मीना देवी, सरिता देवी के साथ साथ छात्रों की उपस्थिति में सभी ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...