मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तिरहुत रेंज में 93 हत्याकांड पोस्टमार्टम रिपोर्ट और 1620 कांड जख्म जांच प्रतिवेदन के लिए लंबित हैं। अगस्त में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले में अब तक 276 हिस्ट्रीशीटर पर चुनाव के मद्देनजर सीसीए-3 लगाया गया है। वहीं, 782 को नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया। रेंज में 3143 आपराधिक वारदात दर्ज किए गए हैं। जबकि, बीते एक माह के दौरान 251 अभियुक्तों को कोर्ट से सजा सुनाई गई। यह रिपोर्ट सोमवार को डीआईजी चंदन कुशवाहा की क्राइम मीटिंग में जिलों के पुलिस कप्तानों ने सौंपी है। क्राइम मीटिंग में डीआईजी ने आदेश दिया कि जो हाजिरी नहीं लगाता है, वारंट लेकर उसे गिरफ्तार करें। जो आईओ एक माह में तीन केस का निष्पादन नहीं करेगा उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाएं। डीआईजी ने बताया है कि बैठक म...