हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 12 -- तिरहुत प्रक्षेत्र के छह जिले में बिहार की 49 विधानसभा सीटें हैं। पिछली बार (2020) की तुलना में इस बार सभी जिलों के मतदाताओं ने बम्पर वोटिंग की। यह पिछली बार से औसतन 11 फीसदी ज्यादा है। कई चुनावों को देखें तो तिरहुत प्रक्षेत्र में एनडीए का दबदबा रहा है। भाजपा को इस इलाके में सबसे अधिक सीटें मिलती रही हैं। पिछली बार इस प्रक्षेत्र में मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली जिले की 49 सीटों में से केवल भाजपा ने आधे से अधिक 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद जदयू ने छह सीटों पर जीत दर्ज की थी। वीआईपी के खाते में एक सीट आई थी जो पिछली बार एनडीए में थी। इस चुनाव में वीआईपी महागठबंधन के साथ है। राजद को 13 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। जबकि कांग्रेस को दो और भाकपा माले को मात्र एक सीटों पर ह...