पटना, फरवरी 18 -- तिरहुत मुख्य नहर के 214.68 से 223.11 किलोमीटर तक का पुनर्स्थापन (जीर्णोद्धार) एवं लाइनिंग कार्य कराया जा रहा है। जल संसाधन विभाग द्वारा मंगलवार ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार योजना का कार्यान्वयन तेजी से कराया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत तिरहुत मुख्य नहर के संबंधित हिस्से में काम हो रहा है, जिससे नहर तल में गाद की समस्या में कमी आएगी। साथ ही नहर के जलस्राव में वृद्धि होगी। मुख्य नहर में जलस्राव में वृद्धि होने के फलस्वरूप इसके निचले भाग में निर्माणाधीन नहर एवं इसके वितरण प्रणाली में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा तथा नहरों के अंतिम छोर तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस योजना के पूर्ण होने से मुजफ्फरपुर जिला के मड़वन, कुढ़नी एवं मुसहरी प्रखंडों के कृषक लाभान्वित होंगे। इस तरह तिरहुत मुख्य नहर के प...