पटना, जनवरी 30 -- तिरहुत मुख्य नहर के दायां सेवा पथ पर सड़क का निर्माण होगा। जल संसाधन विभाग ने इसकी कार्ययोजना बनाकर काम प्रारंभ कर दिया है। पूर्वी गंडक नहर प्रणाली के गंडक फेज दो योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य होगा। इससे स्थानीय लोगों को बेहतर वैकल्पिक सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही नहरों के निरीक्षण में विभाग को भी सुविधा होगी। जल संसाधन विभाग के अनुसार पूर्वी गंडक नहर प्रणाली के गंडक फेज दो योजना अंतर्गत तिरहुत मुख्य नहर के दायां सेवा पथ का कालीकरण कार्य प्रगति पर है। यह कार्य मोतिहारी परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता सिंचाई सृजन के तहत तिरहुत नहर अंचल मुजफ्फरपुर में कराया जा रहा है। इस कार्य के पूर्ण होने पर पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिले में नहर से सिंचाई के निरीक्षण एवं प्रबंधन में सुविधा होगी। साथ ही, क्षेत्रीय ग्रामीण सड़कों को...