मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तिरहुत प्रमंडल के 50 विद्यालय महज एक शिक्षक से ही चल रहे हैं। प्रमंडल में सबसे अधिक सीतामढ़ी में 31 स्कूल महज एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। आरडीडीई वीरेन्द्र नारायण सिंह की समीक्षा में यह स्थिति सामने आई है। एकल शिक्षक वाले इन स्कूलों में केवल प्राथमिक ही नहीं, बल्कि कई हाईस्कूल भी हैं। प्रमंडल अंतर्गत सभी जिले के डीईओ को इन स्कूलों में प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है। मुजफ्फरपुर में एक शिक्षक के भरोसे चलने वाले स्कूलों की संख्या एक पाई गई है। प. चंपारण में एकल शिक्षक वाले विद्यालय सात हैं। पूर्वी चंपारण में दो, शिवहर में चार, सीतामढ़ी में 31, वैशाली में पांच स्कूल ऐसे हैं। सभी डीईओ को निर्देश दिया गया है कि इन स्कूलों की अपने स्तर से समीक्षा कर जरूरत के अनुसार पास के स्कूलों से यहा...