मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तिरहुत प्रमंडल के 46 विद्यालय में बच्चों की संख्या शून्य है। आरडीडीई वीरेन्द्र नारायण सिंह ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यालयों में बच्चों के नामांकन और उपस्थिति की समीक्षा की तो यह मामला सामने आया। अपर मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में आरडीडीई ने प्रमंडल के छह जिलों के स्कूलों की ई-शिक्षा कोष पर बच्चों की संख्या की समीक्षा की थी। इसमें 46 स्कूल ऐसे मिले, जिसमें एक भी नामांकन नहीं है। आरडीडीई ने कहा कि ई-शिक्षा कोष पर इन स्कूलों में बच्चों का डाटा शून्य दिख रहा है। इससे लगता है कि इन स्कूलों ने अब तक बच्चों के अगली कक्षा में प्रमोशन और नए नामांकित बच्चों का डेटा अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। उन्होंने मुजफ्फरपुर समेत छह जिले के डीईओ को सभी विद्यार्थियों का डाटा अपलोड कराने का नि...