मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) अंडर-17 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए तिरहुत प्रमंडल की टीम सोमवार को भोजपुर के लिए रवाना हो गई। भोजपुर में 3 से 11 दिसंबर तक यह प्रतियोगिता आयोजित है। तिरहुत प्रमंडल की 12 सदस्यीय टीम में राजवीर राधेश, रविनंदन, प्रेम, राजीव, सत्यम, तैया नंदन, अक्षय, सैयद ग्यासुद्दीन, बबलू, शुभम राय, जगत एवं मो. सकुब अकरम शामिल हैं। खेल पदाधिकारी ने बताया कि वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में यह प्रतियोगिता होगी। खिलाड़ियों की रवानगी के ऐन मौके पर विभाग की ओर से कार्यक्रम में थोड़ा संशोधन हो गया। इसकी वजह से ये खिलाड़ी दो के बदले अब तीन दिसंबर को वहां अपना जौहर दिखाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...