मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मड़वन, एक संवाददाता करजा थाने के पकड़ी पकोही गांव के समीप तिरहुत नहर में सोमवार की सुबह डूबने से लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर निवासी शत्रुघ्न साह के पुत्र नीतीश कुमार उर्फ सोनू (18) की मौत हो गई। वह इंटर का छात्र था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया। युवक की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। नीतीश वर्षों से अपने मामा दिनेश साह के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को वह शौच के लिए तिरहुत नहर पर गया, जहां पैर फिसल गया। इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में डूब गया। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...