मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तिरहुत के सबसे अधिक बच्चे ओपेन बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं। सीनियर सेकेंड्री में पटना प्रमंडल के सबसे अधिक बच्चे हैं। सीनियर सेकेंड्री की संख्या में भी दूसरे स्थान पर तिरहुत प्रमंडल है। सूबे के नौ प्रमंडलों की सूची से यह सामने आया है। यह परीक्षा दिसंबर 2024 में ही होनी थी, जिसे अब लिया जा रहा है। 25 अगस्त से ओपेन बोर्ड की मैट्रिक और इंटर दोनों की परीक्षाएं होंगी। बोर्ड की ओर से सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों परीक्षाओं का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। मैट्रिक में तिरहुत प्रमंडल में 1721 बच्चे परीक्षा देंगे। पटना प्रमंडल में 1576 बच्चे हैं। इसी तरह मगध में 660, सारण में 569, दरभंगा में 917, भागलपुर में 184, मुंगेर में 1022, पूर्णिया में 236, कोशी में 238 बच्चे परीक्षा में शामिल ह...