हाजीपुर, जनवरी 21 -- हाजीपुर। निज संवाददाता तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान हाजीपुर पहुंचे। आयुक्त तिरहुत प्रमंडल, जिलाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री की बिहार की प्रस्तावित समृद्धि यात्रा के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण भी किया । जंदाहा प्रखंड अंतर्गत बाबा बटेश्वर नाथ धाम एवं प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महुआ प्रखंड अंतर्गत राजकीय अस्पताल का निरीक्षण कर प्रस्तावित यात्रा के क्रम में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही बाया नदी उड़ाही कार्य स्थल का भी निरीक्षण किया गया, जहां संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं, कार्य प्रगति एवं व...