मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल बैडमिंटन बालिका विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को पटना प्रमंडल का दबदबा रहा। तान्वी आर्या, गार्गी आर्या व गरिमाश्री फाइनल में पहुंचीं। अंडर-14 डबल प्रतिस्पर्द्धा में तन्वी आर्या व गार्गी आर्या (पटना) और शांभवी शर्मा व आराध्या कौशिक (तिरहुत) फाइनल में पहुंचीं। प्रतियोगिता सिकंदरपुर स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के इनडोर स्टेडियम में खेली जा रही है। शुक्रवार को फाइनल खेला जाएगा। इस मौके पर कृष्णा ठाकुर (सह संयोजक), समरेश कुमार, तौकिर अहमद, अर्जुन कुमार, निशांत कुमार आदि मौजूद थे। अंडर-14 एकल में तान्वी आर्या और गार्गी आर्या फाइनल में अंडर-14 एकल वर्ग के सेमीफाइनल ...