बेगुसराय, दिसम्बर 24 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। फाइनल में तिरहुत की टीम सारण को 8 विकेट से हराकर राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल क्रिकेट बालक अंडर-14 खेल प्रतियोगिता 2025-26 का चैम्पियन बनी। राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) खेल प्रतियोगिता 2025-26 का फाइनल बुधवार को गांधी स्टेडियम बेगूसराय में किया गया। यह बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। फाइनल सारण और तिरहुत प्रमंडल के बीच खेला गया। सारण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 19 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। सारण की ओर से संघर्ष करते हुए आयुष पटेल ने सर्वाधिक 34 गेंदों में 2 चौके की मदद से 19 रन जबकि समर्थ मिश्रा 7 बॉल में 14 रन बनाकर आउट हुए । गेंदबाजी ...