मुजफ्फरपुर, जून 20 -- तिरहुत और चंपारणवासी अब हाइस्पीड ट्रेन से सफर कर सकेंगे। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के रास्ते पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इसका शुभारंभ वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। वंदे भारत की सौगात मिलने से इस इलाके के लोगों में हर्ष और उल्लास का माहौल है। मुजफ्फरपुर समेत रूट के सभी स्टेशनों पर ट्रेन के स्वागत की पूरी तैयारी की गयी है। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री सह सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी, विधायक विजेंद्र चौधरी आदि हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। इससे पहले पाटलिपुत्र से आने पर उसका स्वागत करेंगे। स्वागत के लिए प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एक समारोह का आयोजन किया गया है। यह भी पढ़ें- बिहार को कल मिलेगी एक और वंदे भारत, ...