मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तिरहुत और चंपारण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) क्लीन स्वीप करने जा रहा है। विपक्षियों का सूपड़ा इस बार पूरी तरह से साफ हो जाएगा। मतदाता किसी भी तरह के भ्रम की स्थिति में नहीं है। मतदाताओं का मन भांप कर विपक्षी दलों के लोग अब गलत बयानी पर उतर आए हैं। रविवार को पश्चिमी चम्पारण में चुनाव प्रचार कर शहर पहुंचे नालंदा से जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने यह दावा पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया। सांसद पटना वापसी के क्रम में कुछ देर के लिए जदयू के व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रामकलेवर प्रसाद यादव के जीरोमाइल स्थित आवास पर रुके थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना को लेकर रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने मतगणना स्थल पर मौजूद पार्टी के हर कार्यकर्ता को पूरी तरह...