मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सिपाही बहाली की परीक्षा देकर बुधवार की दोपहर लौट रहे एक परीक्षार्थी की जंक्शन पर सेहत बिगड़ गई। तिरहुत एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान उसके सीने में तेज दर्द होने लगा। उसके साथ रहे अन्य परीक्षार्थियों की सूचना पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। हालांकि, आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने इस घटना से अनभिज्ञता जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...