बगहा, अगस्त 8 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेतिया-मैनाटांड़ मुख्य मार्ग स्थित तिरहुतिया चौक के समीप गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार गिरजा देवी (35) की मौत घटना स्थल पर हो गयी। जबकि उनके पति जीवित राम बाल-बाल बच गए। मृतका कुमारबाग थाना क्षेत्र के बनकटवा निवासी जीवित राम की पत्नी थी। अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी मदन कुमार मांझी ने बताया कि गुरुवार की रात शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर संबंधित थाना को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। जीएमसीएच में मौजूद मृतका के परिजनों ने बताया कि बाइक से दोनों पति-पत्नी घर लौट रहे थे। इसी दौरान तिरहुतिया चौक के समीप बाइक खड़ी कर दंपति सड़क किनारे खडे होकर बात कर रहे थे। इस बीच मैनाटांड़ की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने गिरजा देवी को ठो...