पाकुड़, अगस्त 11 -- प्रखंड क्षेत्र में बीते देर रात को बिजली की तेज गर्जना के बीच करीब चार घंटे तक जोरदार बरसात हुई। भारी बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र में सभी खेत, तालाब, नदी, नाले लबालब जल मग्न हो गए। तेज बारिश से पाकुड़िया तिरपीतिया नदी, चौकीसाल बाडू नदी एवं ब्राह्मणी नदी में जलस्तर सीमा लांघ कर उफान पर आ गई। नदी में तेज बहाव के कारण पानी का स्तर पुल से चार फीट ऊपर चला गया और रात्रि में आवागमन घंटों देर तक बाधित हो गया। बरसात की तीव्र धार ने तिरपीतिया नदी के पुल पर गंगा जलापूर्ति योजना की बिछाई गई पाईप लाइन को ध्वस्त करते हुए तितर बितर कर दिया। तेज बहाव में मोटे मोटे दो पाईप पानी में बह गए। पुल पर लगे पाइप बहने के कारण पुल के ऊपर आवागम सुबह तक बाधित रहा। प्रशासन द्वारा पाईप हटाए जाने के बाद आवागम पुनः चालू हुआ। पानी के तेज बहाव ने गंगा ज...