बरेली, नवम्बर 28 -- जीएसटी की टीम ने संतोष पॉलीफैव फैक्ट्री एवं एनपी एग्रो फैक्ट्री पर छापेमारी की। टैक्स चोरी की शक में टीम ने दोनों फैक्ट्रियों के अभिलेख जब्त किए हैं। दोनों फैक्ट्रियों के अभिलेखों से टीम जांच कर रही है। फरीदपुर में हरियाली बाजार के सामने संतोष पॉलीफैव एवं एनपी एग्रो फैक्ट्री है। दोनों फैक्ट्रियों में तिरपाल और बैग का निर्माण किया जाता है। जीएसटी टीम को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि दोनों फैक्ट्रियों में टैक्स की चोरी की जा रही है। सूचना पर दो दिन पहले जीएसटी की टीम ने दोनों फैक्ट्रियों में एक साथ छापेमारी की। टीम ने दोनों फैक्ट्रियों के बिक्री के अभिलेख कब्जे में लिए। कई घंटे चली जांच पड़ताल के बाद टीम अभिलेखों को जब्त करके ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...