गंगापार, जनवरी 4 -- विकास खंड जसरा में कुल पांच अस्थाई गोआश्रय स्थलों का निर्माण कराया गया है। जिसमें रेरा, कांटी, पांडर, गींज और देवरिया में गोशाला निर्मित हैं। गोआश्रय स्थल कांटी में 210 गोवंश, रेरा में 226, देवरिया में 240,पांडर में 308 और गींज गोआश्रय स्थल में 196 गोवंशों को रखा गया है। पांचों गोशालाओं में प्रधान व सचिवों ने तिरपाल लगवा दिए हैं, लेकिन ज्यादातर गोवंश खुले आसमान के नीचे ही देखे जा सकते हैं। वहीं ज्यादातर गोआश्रय स्थल के एक भी गोवंश स्वस्थ नहीं हैं। उसका सबसे बड़ा कारण उनको मिलने वाली पौष्टिक आहार से है। किसी भी गोशाला में हरे चारे की ब्यवस्था नहीं है। उन्हें सूखा पुवाल ही खिलाया जा रहा है। भला सूखा पुवाल उन्हें कैसे स्वस्थ रख सकता है। किसी भी गोशाला में अलाव जलाने की ब्यवस्था नहीं की गई है। विकास खंड के बाजार व गांवों म...