सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- छत्रपति शिवाजी महाराज की आपत्तिजनक पोस्ट डालने के विवाद को लेकर हुई पंचायत में फायरिंग व मारपीट के चार दिन बीतने पर भी दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। हालांकि पुलिस पांच नामजद आरोपियों में तीन को जेल भेज चुकी है। वहीं चार दिन भी गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी व पुलिस बल तैनात रहा। बीते सोमवार को गांव तिरपड़ी में सोशल मीडिया पर छत्रपति शिवाजी महाराज की आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर गांव तिरपड़ी में दो युवकों के बीच विवाद हो गया था। मामले को सुलझाने के लिए आठ दिसंबर को शाम के समय गांव में पंचायत चल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी पक्ष के नकाबपोश कुछ युवकों फायरिंग कर एक पक्ष पर हमला बोल फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली लगने से दो लोग घायल हो गए थे तथा कईं अन्य को भी चोटें आई थी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ...