पीलीभीत, मई 19 -- जंगल से दूर तिरकुनियां नसीर गांव के समीप पहुंचे तेंदुओं की चहलकदमी दस दिनों से बनी हुई है। आबादी के आसपास तेंदुए के पग चिह्नों के देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है। तहसील अमरिया के गांव तिरकुनियां नसीर के ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दस दिनों से दो तेंदुओं की आबादी के समीप पूर्व प्रधान अनीस अहमद के खेतों में मौजूदगी देखी जा रही है। इसके बाद से तेंदुओं ने क्षेत्र में डेरा जमा लिया है। करीब पांच सौ मीटर के दायरे में तेंदुओं की चहलकदमी बनी हुई है। शनिवार देररात नौ बजे गांव तिरकुनयां नसीर के समीप अनीस अहमद के खेत में शावकों के पग चिह्नों को देखा गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोग खेतों की ओर जाने से कतराने लगे हैं। सूचना पर वन दरोगा शीलेंद्र कुमार यादव, कौशेंद्र कुमार व प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर तेंदुओं के पगमा...